तनवीर
हरिद्वार, 29 अगस्त। लकसर के पूर्व भाजपा विधायक संजय गुप्ता ने खड़खड़ी स्थित निर्धन निकेतन, ऋषि बाल विद्यालय, ऋषि लोटस जूनियर हाईस्कूल आदि विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग वितरित किए। संजय गुप्ता ने कहा कि छात्र-छात्राएं देश के भविष्य हैं। बच्चे पढ़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे। जिससे देश भी आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों में छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। खेलकूद में भाग लेने से जहां शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है।
वहीं सांस्कृतिक और रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने से आत्मविश्वास बढ़ेगा। जिससे वे किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम होंगे। संजय गुप्ता ने कहा कि स्कूलों में छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण भी दिया जाना चाहिए। खासतौर पर छात्राओं को इसका प्रशिक्षण अवश्य दिया जाना चाहिए। जिससे किसी भी प्रकार की परिस्थिति में वे स्वयं की रक्षा कर कर सकें। उन्होंने छात्र-छात्राओं के शैक्षिक उन्नयन के लिए स्कूल प्रबंधन को हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन भी दिया।
बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए जाने पर स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों व स्थानीय नागरिकों ने संजय गुप्ता का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता गौरव सावंत, सन्नी राणा, राजकुमार अग्रवाल, साहब सिंह, कुलदीप सिंह, अमनदीप, निर्मल सिंह, अंशुल बालाजी,, आशु गोयल आदि स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।