फिरौती के लिए अपहरण मामले में फरार चार आरोपी गिरफ्तार

Crime
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 3 दिसम्बर। फिरौती के लिए अपहरण करने के मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आरोपियों ने फिरौती के लिए पीड़ित को अगवा किया था। रकम नही मिलने पर सड़क पर छोड़ कर फरार हो गए थे।

बीती मई में ब्रहमपुरी निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर फिरौती के लिए उसके पति का अपहरण करने और पैसे नहीं मिलने पर आरोपियों द्वारा अपहृत पति को मोहम्मदपुर मोहनपुरा रोड़ पर छोड़कर भाग जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद एक आरोपी रामकुमार पुत्र रक्षाराम चौहान निवासी उज्जारी ढिबा धोनीपुर जिला गोंडा उ.प्र. को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
अपराध समीक्षा के दौरान एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने नए सिरे से थाना पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम का गठन कर पुनः घटनास्थल की पड़ताल करने और फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। पुलिस टीम ने संभावित स्थानों पर दबिश देते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर शुभम पुत्र रामकुमार, रिंकू पुत्र नरेश, जोनी उर्फ़ विकास पुत्र रामकुमार, राहुल पुत्र स्व.लक्खीराम निवासी रतन का पूर्वा डबल फाटक के पास रूडकी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसएसआई वीरेंद्र चन्द रमोला, एसआई सतेन्द्र भण्डारी, एसआई अंशुल अग्रवाल, हेडकांस्टेबल सतेंद्र, कांस्टेबल निर्मल, सुनील, सीआईयू कांस्टेबल वसीम व उमेश शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *