चोरी की योजना बना रहे चार गिरफ्तार

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 23 जून। नगर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए रेलवे सुरंग के पास से चोरी की योजना बना रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में से दो हरिद्वार, एक हरियाणा व एक यूपी का रहने वाला है। आरोपियों के कब्जे से ब्लेड कटर भी बरामद हुए हैं। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम मोनू पुत्र शमशेर निवासी ग्राम दवलाना थाना नरवाना जिला जिन्द हरियाणा, नितिन पुत्र राजेन्द्र सिंह यादव निवासी मौहल्ला रोशनगंज वडा विसराज थाना सदर बाजार शाहजहांपुर यूपी, अजय पुत्र श्याम प्रसाद उर्फ छोटू प्रसाद निवासी पूर्वी नाथनगर गली नं.3 ज्वालापुर हरिद्वार व साहिल राणा पुत्र दरवान सिंह राणा निवासी गुंसाई गली भीमगौडा हरिद्वार बताए। सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक राधाकृष्ण रतूड़ी, कांस्टेबल शिवशंकर व मानसिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *