हरिद्वार, 7 मार्च। पुलिस ने अवैध रूप से शराब का धंधा करने के 2 आरोपियों और 2 वारंटियों सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। अवैध रूप से शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कनखल पुलिस ने रात्रि चेकिंग के दौरान माया विहार कालोनी जगजीतपुर से नीतीश कुमार पुत्र सुरेन्द्र निवासी अजीतपुर को देशी शराब के 46 पाउच समेत गिरफ्तार कर लिया। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने सत्येंद्र पुत्र गजेंद्र निवासी बाल्मीकि बस्ती ज्वालापुर को देशी शराब के 49 पाउच समेत गुरू कृपा डेयरी वाली गली से दबोच लिया।
आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। इसके अलावा नगर कोतवाली पुलिस ने शराब एवं उठाईगिरी के धंधे में लिप्त 2 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। वारंटियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के दौरान नगर कोतवाली नगर पुलिस ने राहुल विश्वकर्मा पुत्र नत्थुलाल विश्वकर्मा निवासी- गुसाई गली भीमगौडा, स्थाई पता नई बस्ती रेलवे फाटक खडखडी हरिद्वार व पवन पुत्र रमेश निवासी काली कमली मन्दिर के पास विष्णु पाण्डेय का मकान मोहल्ला ब्रहमपुरी हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया।


