तनवीर
हरिद्वार, 21 सितम्बर। बीएचईएल अनुसूचित जाति इम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को सेक्टर-1 स्थित डा.अंबेडकर भवन में निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। एसोसिएशन के महासचिव रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में विशेषज्ञ आयुर्वेदिक चिकित्सक रोगियों के स्वास्थ्य जांच कर परामर्श देंगे। शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, थॉयराइड, स्त्री रोग, डिप्रेशन, सोरायसिस, आर्थराइटिस, लीवर फेलियर, किडनी फेलियर, हृदय रोग, गठिया, जोड़ रोग, स्किन एलर्जी आदि रोगों की निःशुल्क जांच की जाएगी। रविन्द्र कुमार ने बताया कि बीएचईएल अनुसूचित जाति इम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन लगातार समाजसेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान कर रही है।