तनवीर
हरिद्वार, 24 सितम्बर। टाटा 1एमजी एवं वी केयर डायग्नोस्टिक की और से संयुक्त रूप से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कनखल रामदेव की पुलिया के पास अग्रवाल टावर में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर में फिजिशियन डा.राजीव त्यागी और महिला रोग विशेषज्ञ डा.वैशाली ने 250 रोगियों की जांच कर परामर्श दिया। शिविर में शुगर, कोलेस्ट्रॉल, हीमोग्लोबिन हड्डियों में कैल्शियम निःशुल्क जांच की गयी। नेत्रधाम टीम ने विशेष मशीनों से 120 लोगों का नेत्र परीक्षण किया।

वी केयर डाग्नोस्टिक के संचालक विवेक अग्रवाल ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए प्रत्येक माह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। विवेक अग्रवाल ने कहा कि सभी को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए। किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी दिक्क्त होने पर तुरंत विशेष चिकित्सक से जांच कराएं और उपचार लें। प्रतिदिन व्यायाम करें और उचित आहार लें। शिविर में लैब टेक्नीशियन भावना शर्मा, योगेश कुमार एवं स्टाफ अन्नू, हनी , बीएमडी टेक्नीशियन मनोज आदि ने मरीजों की जांच में सहयोग किया।