संस्कृत भारती उत्तरांचलम् के प्रांतीय कार्यालय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 28 मई। संस्कृत भारती उत्तरांचलम के प्रांतीय कार्यालय परिसर में स्थित स्वामी वैराग्यनंद पुरी धर्मार्थ होम्योपैथिक चिकित्सालय में जिला होम्योपैथिक विभाग के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। जिसमें प्रसिद्ध त्वचा रोग विशेषज्ञ डा.यतींद्र नागियान, चिकित्सक डा.गजेंद्र त्यागी, संस्कृत भारती के क्षेत्र संपर्क प्रमुख प्रो.प्रेमचंद शास्त्री, एमओआईसी डा.चंचल सिंह (जिला होम्योथिक चिकित्सा विभाग) एवं देशराज शर्मा मौजूद रहे।

डा.यतींद्र नागियान ने बताया कि संस्कृत भारती कार्यालय में प्रतिदिन प्रातः 9 से 10ः30 बजे तक धर्मार्थ चिकित्सालय संचालित होता है। जहां निःशुल्क परामर्श एवं औषधियों के माध्यम से सैकड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। डा.गजेंद्र त्यागी ने कहा कि संस्कृत भारती समय-समय पर इस प्रकार के चिकित्सा शिविरों का आयोजन करती रहती है, जो समाज के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं। देशराज शर्मा ने संस्कृत भारती की सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि परहित सेवा हेतु किया जा रहा यह कार्य अत्यंत प्रशंसनीय एवं प्रेरणादायी है।

चिकित्सा शिविर में सैकड़ों मरीजों ने स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्राप्त किया और उन्हें आवश्यक औषधियां निःशुल्क प्रदान की गईं। शिविर के संचालन में चिकित्सकों के साथ जिला होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग के फार्मासिस्ट हिमांशु, प्रदीप, प्रमोद, डा.पवन कुमार, विवेक शुक्ल, राजू एवं श्री संतोष सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया। प्रांत संगठन मंत्री गौरव शास्त्री ने सभी अतिथियों, चिकित्सकों एवं सहयोगियों का आभार प्रकट किया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के जनसेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *