श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर में किया गजरथ यात्रा महोत्सव का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 2 अक्तूबर। श्री दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर कनखल में 31वां गजरथ यात्रा महोत्सव का आयोजन मरसलगंज गौरव, प्रतिमा योग साधक अकलीकर अक्षुण्ण परम्पराचार्य आचार्य सौभाग्यसागर महाराज व एवं स्थविर संत सुरत्न सागर महाराज के सानिध्य में किया गया । आचार्य सौभाग्यसागर महाराज ने प्रवचन देते हुए कहा कि इस संसार में यदि आवागमन से मुक्त होना है तो त्याग व धर्म का मार्ग ही अपनाना होगा। आचार्य ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य तीर्थकर भगवान बन सकता है।

इसके लिए मनुष्य को इस सांसारिक मोहमाया मिथ्या से दूर रहना होगा। प्रवचन के पश्चात् बच्चों, महिलाओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार जैन, रीतू जैन व प्रियंका जैन ने किया। इसके बाद रथयात्रा हाथी, घोडे, बैण्ड बाजे, झाँकियों स्वर्णरथ के साथ भगवान महावीर की गजरथ यात्रा कनखल नगर के प्रमुख मार्गाे से निकाली गयी। रथयात्रा के दौरान हस्तिनापुर से आयी सोनू अजमेरा एण्ड पार्टी के भक्ति भरे भजनों पर जैन समाज के महिला व पुरूष शामिल हुए।

जैन मंदिर में सौधर्म इन्द्र व इन्द्रों द्वारा 1008 कलशों से भगवान महावीर का अभिषेक किया गया। गजरथ यात्रा का अलग-अलग जगह वकीलचन्द जैन, आदेश कुमार जैन एडवोकेट, रीतू जैन, वीरेन्द्र जैन, हन्नी जैन, विजय जैन, अजय जैन, अंकित जैन आदि ने जलपान वितरण कर स्वागत किया। इस अवसर पर गजरथ यात्रा के मुख्य संयोजक आदेश कुमार जैन ने कहा कि इस बार आचार्य के सानिध्य में तीन दिवसीय मनोकामना सिद्धिविधान व हवन का आयोजन किया। जिसमें समस्त मनुष्य जाति के लिए सुख, समृद्धि व स्वस्थ जीवन के लिए तीर्थकर भगवान से प्रार्थना की गई। अध्यक्ष अजय कुमार जैन ने कहा कि भगवान महावीर हमें अहिंसा व जिओ और जीने दो का संदेश दिया है। समस्त मानव को सद्भावना व आपसी प्रेम बनायें रखना चाहिये ओर प्रेम से रहना चाहिये।

इस संसार में सभी सूक्ष्म से सूक्ष्म प्राणी को भी जीने का अधिकार है। कार्यक्रम में वकीलचन्द जैन, बालेशचन्द जैन, संदीप जैन एकम्स, सतीश जैन, अरूण जैन, सुभाष जैन, मनोज जैन, संजय जैन, हन्नी जैन, अनिल जैन सीए, राजीव जैन, आनन्द जैन, अमित जैन, संजय जैन व अर्चना जैन, रीतू जैन, रचना जैन, गरिमा जैन, प्रियंका जैन, नेहा जैन, शालिनी जैन, पूजा जैन, पारुल जैन, निधि जैन, डेटका जैन, रीचा जैन, रेखा जैन, रीना जैन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *