गंगा पार कर जगजीतपुर पहुंचा जंगली हाथीयों का झुण्ड,देखे विडियो

Haridwar News
Spread the love

गौरव रसिक


हाथीयों की दस्तक से दहशत में रहे लोग
हरिद्वार, 7 दिसम्बर। वन्य पशु जंगल से निकलकर लगातार रिहायशी इलाकों में दस्तक दे रहे हैं। मंगलवार सुबह कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर ग्राम में हाथियों का झुण्ड जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्र में पहुंच गया। हाथियों का झुण्ड घंटों तक मातृसदन आश्रम के आसपास विचरण करता रहा। हाथियों के झुण्ड को देखकर दहशत में आए लोगों के शोरगुल करने पर हाथी वापस जंगल की और लौट गए। गनीमत रही कि इस दौरान हाथियों ने जानमाल का कोई नुकसान नहीं किया। जंगली जानवरों को आबादी से दूर रखने के वन विभाग के दावों की पोल लगातार खुल रही है।

वन विभाग के दावों की पोल खोलता हुआ गजराज का एक झुण्ड गंगा पार कर जगजीतपुर क्षेत्र में पहुंच गया। जगजीतपुर में गंगा किनारे स्थित मातृसदन आश्रम के आसपास जंगली हाथी घंटों तक टहलते रहे। आश्रम से कुछ ही दूरी पर विशाल रिहायशी क्षेत्र है। हाथीयों को देख लोग दहशत में आ गए। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। साथ ही शोरगुल करते हुए हाथीयों को वापस भगाया। शोर सुनकर हाथी नदी पार कर वापस जंगल में लौट गए। हाथीयों के वापस जाने तक लोग भारी दहशत में रहे।

जंगली जानवरों को आबादी क्षेत्र से दूर रखने में वन विभाग के प्रयास लगातार नाकाम साबित हो रहे हैं। हाल ही में पथरी थाना क्षेत्र के गांव में एक घर में गुलदार घुस आया था। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने काबू किया था। इसके अलावा भेल, मंशा देवी जंगल से सटी बिल्केश्वर कालोनी व ब्रह्मपुरी में गुलदार, हाथी आदि जंगली जीवों को विचरण करते अकसर देखा जा सकता है। जगजीतपुर के पूर्व ग्राम प्रधान दिनेश वालिया ने कहा कि जंगली जानवरों को आबादी में आने से रोकने के लिए वन विभाग को पुख्ता इंतजाम करने चाहिए। गंगा पार कर हाथी अकसर जगजीतपुर क्षेत्र में आ जाते हैं। जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *