गंगा सभा के पदाधिकारियों ने किया प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को सम्मानित

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 2 मई। हरकी पैड़ी प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगा सभा ने प्रेस क्लब हरिद्वार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, महासचिव दीपक मिश्रा सहित समस्त कार्यकारिणी को सम्मानित किया। बृहष्पतिवार की देर शाम हरकी पैड़ी स्थित श्री गंगा सभा कार्यालय में प्रसिद्ध कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी की मौजूदगी में गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, महासचिव तन्मय वशिष्ठ ने गंगाजली, प्रसाद और पटका भेंटकर प्रेस क्लब पदाधिकारियों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर मां गंगा की महिमा का वर्णन करते हुए अंर्तराष्ट्रीय कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी ने कहा कि मोक्षदायिनी गंगा हरिद्वार की पहचान है। लाखों करोड़ों श्रद्धालु गंगा में आस्था और पुण्य की डुबकी लगाने के लिए हरिद्वार आते हैं और गंगा के पावन जल में स्नान कर मोक्ष की कामना करते हैं। पुंडरीक गोस्वामी ने कहा कि हरकी पौड़ी का ब्रह्मकुंड वह स्थान है, जहां आने के लिए देवता भी लालयित रहते हैं। इसी गंगा के पावन तट पर कुंभ और अर्द्ध कुंभ जैसे महापर्व संपन्न होते हैं।

वें परम सौभाग्यशाली है कि उन्हें गंगा के पावन तट पर कथा करने का अवसर मिला है। इसके लिए वें गंगा सभा के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते है। पुंडरीक गोस्वामी ने कहा हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए आने वाला प्रत्येक श्रद्धालु में भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश का स्वरूप विद्य है। गंगा जल में चरण स्पर्श करने पर विष्णु, आचमन संकल्प में ब्रह्मा और स्नान के उपरांत केशों से जल बहने पर शिव स्वरूप हो जाता है। ऐसे पवित्र स्थान पर गंगा स्नान और सत्संग श्रवण का विशेष महत्व है। गंगा स्नान तन को और सत्संगों का श्रवण मन को पवित्र करता है।

हरकी पैड़ी पर भजन संध्या कर परम आनंद की अनुभूति हो रही है और इसके लिए वे बार- बार हरिद्वार आने के लिए तैयार है। इस दोरान प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, महासचिव दीपक मिश्रा, प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष शिवशंकर जायसवाल, स्थाई सदस्य एवं एनयूजे आई के प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पाण्डेय, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष गुलशन नैय्यर, बृजेन्द्र हर्ष, डा.रजनीकांत शुक्ला, संजय आर्य, दीपक नौटियाल, संजय रावल एवं वर्तमान कार्यकारिणी में सचिव डा.हिमांशु द्विवेदी, समारोह सचिव आशु शर्मा, विकास कुमार झा, सुनील पाल, संजय चौहान, डा.प्रविन्द्र कुमार, सुनील मिश्रा, सुनील पाल, राहुल वर्मा, पुलकित शुक्ला, अनमोल कुमार को पटका, मां गंगा का प्रसाद और गंगाजली भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणि, सचिव वीरेंद्र कौशिक, प्रचार सचिव शैलेष मोहन, सचिव उज्जवल पंडित, पुंडरीक गोस्वामी के पिता विजय कृष्ण गोस्वामी, पत्नी रेणुका गोस्वामी सहित अन्य मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *