हर 5 साल में अपने गैस सिलिंडर की एलपीजी सुरक्षा होज (पाइप) अवश्य बदलवायें: गौरव हिरनवाल

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


दीपिका इंडेन गैस सर्विस में इंडियन आॅयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के एलपीजी फील्ड ऑफिसर गौरव हिरनवाल ने किया सुरक्षा होज (पाइप) रिप्लेसमेंट का शुभारम्भ
हरिद्वार, 1 मार्च। इंडियन आयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के एलपीजी फील्ड ऑफिसर गौरव हिरनवाल ने सुरक्षा होज (पाइप) रिप्लेसमेंट का शुभारम्भ दीपिका इंडेन गैस सर्विस, पावन धाम रोड, भूपतवाला, हरिद्वार पर किया। इस अवसर पर गौरव हिरनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उपभोक्ता को हर 5 साल में अपने गैस सिलिंडर की एलपीजी सुरक्षा होज (पाइप) अवश्य बदलना चाहिए। सुरक्षा होज (पाइप) की अवधि 5 वर्ष होती है, जिसकी तिथि सुरक्षा होज (पाइप) पर अंकित होती है।

सभी उपभोक्ताओं को जिनकी सुरक्षा होज (पाइप) की अवधि समाप्त हो गई है उन्हें सुरक्षा होज (पाइप) अपने वितरक के माध्यम से शीघ्र बदलनी चाहिए। उपभोक्ता की सुरक्षा हेतु हम समय-समय पर हमारे डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा सेफ्टी क्लीनिक एवं एलपीजी पंचायत की जाती है जिसमें उपभोक्ता को गैस को सही से इस्तेमाल करने के तरीके बताए जाते हैं। उन्हांेने कहा कि इंडियन ऑयल हमेशा उपभोक्ता की सुरक्षा का ध्यान रखती है। उपभोक्ता बुकिंग व्हाट्सएप नंबर 7588888824, मिस कॉल 8454955555 एवं आईवीआरएस 7718955555 द्वारा कर सकते हैं।
इस अवसर पर दीपिका इंडेन गैस के प्रबंधक विपिन शर्मा, हरिद्वार गैस एजेंसी के प्रोपराइटर गायत्री प्रसाद, सिद्धि विनायक के प्रबंधक महेश कुमार, भक्त गैस एजेंसी के प्रबंधक अजय कुमार आदि समेत एजेंसी के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *