विडियो:-श्री गंगा सभा ने शुरू किया सफाई अभियान

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


श्री गंगा सेवक दल के संयोजन में प्रत्येक रविवार को की जाएगी घाटों की सफाई
हरिद्वार, 2 अप्रैल। हरकी पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगा सभा ने प्रति सप्ताह गंगा घाटों पर सफाई अभियान चलाने का निर्णण लिया है। रविवार को हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन कर अभियान की शुरुआत की गई। सभा के श्री गंगा सेवक दल के तत्वाधान में प्रत्येक रविवार को हरकी पैड़ी सहित आसपास के सभी घाटों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। अभियान की शुरूआत करते हुए गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि मां गंगा सभी की आराध्य हैं। रोजाना लाखो की संख्या में श्रद्धालु धार्मिक संस्कार करने के लिए हरिद्वार व हरकी पैड़ी पर आते हैं।

गंगा तट साफ और स्वच्छ रहें इसके लिए श्री गंगा सभा संकल्पबद्ध है। श्री गंगा सेवक दल के तत्वावधान में घाटों की सफाई के लिए अभियान का श्रीगणेश किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से अभियान को व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा। श्री गंगा सेवक दल के दलपति पुनीत त्रिपाठी और सचिव उज्ज्वल पंडित ने कहा कि प्रत्येक रविवार को तीर्थ पुरोहितों के साथ हरिद्वार के अन्य लोगों का सहयोग लेते हुए वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। घाटों की सफाई करने के साथ लोगों को जागरूक भी किया जाएगा और युवा वर्ग को गंगा के धार्मिक और सामाजिक महत्व से अवगत कराया जाएगा।

इस अवसर पर श्री गंगा सभा के स्वागत मंत्री डा.सिद्धार्थ चक्रपाणी, सचिव अवधेश पटुवर, शिवांकर चक्रपाणी, दीपांकर चक्रपाणी, पुनीत झा, वैभव भक्त, अंश झा, प्रणव सिखोला, अंश त्रिपाठी, प्रदीप जयवाल, हिमांशु ख्याली के आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *