तनवीर
हरिद्वार, 19 जुलाई। शुक्रवार को भेल सेक्टर-1 स्थित समुदायिक केंद्र में हैवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन की आम सभा की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में 3 अगस्त को प्लांट परफॉर्मेंस (पीपी) के लिए होने वाली भेल की संयुक्त समिति की बैठक के लिए कर्मचारियों से सुझाव लिए गए। बैठक के दौरान यूनियन के अध्यक्ष रामयश सिंह ने रामभरोसे लाल, रविन्द्र कुमार, दिनेश कुमार राम को यूनियन की सदस्यता प्रदान की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए यूनियन के अध्यक्ष पूर्व विधायक रामयश सिंह ने कहा कि भेल में सेंट्रलाइज्ड इंसेंटिव स्किम प्रबंधिका द्वारा आनन-फानन में लागू की गई है।
जो कि पहले 6000 अधिकतम था। उसे घटाकर 3200 अधिकतम कर दिया गया है। जोकि कर्मचारियों के हित मे नही है। उन्होंनें प्रबंधिका से मांग करते हुए कहा कि इंसेंटिव स्कीम की अधिकतम राशि 8000 रुपए की जाए। जिससे कर्मचारियों का मनोबल बढेगा और उत्पादकता भी बढ़ेगी। इनडायरेक्ट में रखे गए वेक्स विभाग तथा कई अन्य विभागों के कर्मचारियों को डायरेक्ट में रखा जाए। जिससे इंसेंटिव का लाभ सभी को मिल सके। जिन भी कर्मचारियों रविवार के दिन ड्यूटी पर बुलाया जाता है,
उन्हें ओवर टाइम का भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा कि इस बार कंपनी की ऑर्डर पोजीशन बहुत अच्छी है तथा कंपनी ने मुनाफा भी कमाया है। इसलिए आगामी 3 अगस्त को होने वाली जे.सी.एम की मीटिंग में कम से कम 30000 रुपये पी.पी का भुगतान किया जाए।
यूनियन के महामंत्री विकास सिंह ने कहा कि संस्थान में लगातार कर्मचारियों की संख्या कम होती जा रही है। प्रबंधिका ने जिस प्रकार से अधिकारियों एवं सुपरवाइजर की भर्ती की है। उसी प्रकार से कामगारों की भी भर्ती निकाली जाए। जिससे कि भेल में उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। भेल हरिद्वार अस्पताल में चिकित्सकों की भारी कमी है। जिससे कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में अस्थि रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, अल्ट्रासाउंड तथा सर्जन के साथ-साथ एक फिजिशियन की भी भर्ती की जाए।
सीएफएफपी श्रमिक यूनियन के महामंत्री सचिन चौहान ने कहा कि भेल उपनगरी में चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही हैं तथा पुलिस प्रशासन और भेल प्रबंधन के उदासीन रवैये से चोरों का मनोबल बढ़ा रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि प्रबंधिका भेल के सभी चौराहों पर कैमरे लगवाए तथा पुलिस गश्त बढ़ायी जाए। जिससे चोरी की घटनाओं पर लगाम लग सके। एआईबीईयू यूनियन के अध्यक्ष कुमुद श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले कई वर्षों से मजदूरों को मिलने वाली सुविधाओ में लगातार कटौती की जा रही है। कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं में कटौती बंद की जाए और पूर्व की भांति लागू की जाएं।
बैठक में मार्कण्डेय सिंह, जगतसिंह रावत, अरविंद अधिकारी, रवि कश्यप, बलवीर सिंह रावत, अमित गोगना, विकास परिडा, राकेश मालवीय, अरविंद मावी, जागेशचंद्र पाल, अर्जुन सिंह, भवानी स्वामी, नवीन गिरी, राजकुमार प्रजापति, दुर्गा पांडा, जयशंकर, मोहित शर्मा, अजीत पाल, धर्मेश गुप्ता, जितेश कुमार सिंह, वीरेन्द्र भदौरिया, रविंद्र गिल, हरेंद्र त्रिपाठी, चंद्रमोहन सिंह, सतेंद्र सिंह, संजय सिंह, प्रह्लाद चौहान, हरिहर प्रसाद, हरीश साहू, प्रेम शंकर ठाकुर, बबलू, नवीन कुमार, दीपक राय, महेंद्र कुमार, कमलेश, रूपेश विश्वकर्मा, अतुल मिश्रा, अजीतपाल, वीरेन्द्र भदौरिया, चंद्रपाल राणा, अर्जुन सिंह, नवीन कुमार, कमल सैनी, अनिल कुमार, धीरेन्द्र कुमार, रत्नेश्वर भारती, हरिद्वारी लाल, राजीव चौधरी, अतुल मिश्रा, अनूप, दयाशंकर, पवन शर्मा, इंद्रजीत यादव सहित सैकड़ो कर्मचारी मौजूद रहे।