तनवीर
हरिद्वार, 13 अगस्त। ज्वालापुर में सिराज धर्मशाला मार्ग पर फौजी किराने की दुकान में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हो गया। मौके पर पहुचे अग्निशमन दल ने मशक्कत के बाद आग बुझायी। सवेरे के समय परचून की दुकान की छत पर बने गोदाम से धुआं निकलते देख अन्य दुकानदारों ने दुकान स्वामी तोशीब अहमद को सूचना दी। साथ ही फायर ब्रिगेड को भी जानकारी दी। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। गोदाम से धुआं निकलते देख आसपास के व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों ने नीचे बनी दुकान में रखा परचून का सामान आग फैलने से पहले ही कुछ सामान निकाल लिया।
लेकिन गोदाम में लगी आग नीचे दुकान मे पहुंच जिससे गोदाम और दुकान में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। स्थानीय निवासी अंकित चौहान ने बताया कि आसपास अन्य दुकानें और घर भी हैं। अग्निशमन दल के समय से पहुंचने से बड़ा हादसा टल गया। क्षेत्र के लोगों ने दुकान में रखें कुछ सामान को बचाने में व्यापारी तौसीफ अहमद की मदद की।


