गोर्खाली सुधार सभा हरिद्वार शाखा का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

Haridwar News
Spread the love


अपनी संस्कृति व संस्कार के प्रति जागरूक होना होगाः पदम
हरिद्वार, 30 जून। गोर्खाली सुधार सभा हरिद्वार शाखा का तृतीय वार्षिक अधिवेशन रविवार को रानीपुर में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष पदम सिंह थापा, महामंत्री गोपाल क्षेत्री, शाखा अध्यक्ष शमशेर बहादुर बम, कर्नल अनिल थापा, सांस्कृतिक सचिव कैवाईबी थापा, माया घले शाखा अध्यक्ष ऋषिकेश एवं गीता भंडारी सचिव छिद्दरवाला ने संयुक्त रूप से मंत्रेच्चारण के बीच दीप प्रज्जवलित कर अधिवेशन का शुभारंभ किया।


हरिद्वार शाखा अध्यक्ष शमशेर बहादुर बम ने गत वर्ष के कार्यो व आय-व्यय का लेखा जोखा उपस्थित प्रस्तुत किया और समाज व राष्ट्र की एकता के लिए समुदाय के सभी लोगों से एकजुट होने एवं अधिक से अधिक संख्या में सदस्य बनने का आह्वान किया।
महामंत्री गोपाल क्षेत्री ने कहा कि सभा छात्रों व युवाओं को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिये समय-समय पर सम्मानित करती रहती है। इसके लिए सदस्यों को संबंधित शाखा अध्यक्ष व पदाधिकारियों से संपर्क रखना होगा। अपनी ऐतिहासिक धरोहर को बचाये रखना के लिये आने वाली पीढ़ी को संस्कृति व परंपरा का ज्ञान कराना आवश्यक है।


मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने शाखा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि गोरखा समुदाय की सबसे पुरानी संस्था गोर्खाली सुधार सभा समाज हित में निःस्वार्थ सेवाभाव से सेवारत है। गोरखा समुदाय का देश के विकास में हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। हमें राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में सशक्त होना होगा, तभी हमारा भविष्य उज्जवल होगा। डीएलएफ के महाप्रबंधक कर्नल अनिल थापा कहा कि संस्था सीएसआर के अंतर्गत समाज हित मे कार्यरत है। विशेषरूप् से महिला सशक्तिकरण के लिये पर्वतीय क्षेत्रें में जहां रोजगार का कोई साधन उपलब्ध नहीं है, वहां घर पर ही महिलाओं को अपनी आजीविका चलाने के लिये संसाधन उपलब्ध कराये जाते हैं। साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन योग्य छात्रों को उनका भविष्य संवारने में भी मदद करता है। उन्होंने बीटेक के छात्र प्रशांत शर्मा को लैपटॉप देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही मे इन्द्र सूर्या ट्रस्ट की स्थापना की है। जिसका मूल उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्रों में जरूरतमंदों की मदद और उनका जीवन स्तर ऊंचा करने के लिये आजीविका के साधन तलाशना और उन्हें स्वावलंबी बनाना है।


डा.पदम प्रसाद सुवेदी ने कहा कि गोर्खाली सुधार सभा एक ऐतिहासिक संस्था है और इसका सदस्य होना अपने आप में गर्व की बात है। स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डा.संजय शाह मेडिकल ने कहा कि समाज को अपनी पहचान बनाये रखने के लिये सोच में भी परिवर्तन लाना होगा। मातृ-भूमि की रक्षा के लिये जब भी जरूरत पड़ी गोरखा सैनिकों ने प्रथम पंक्ति में खड़े होकर अदम्य साहस का परिचय देते हुए दुश्मनों को सबक सिखाया है। गोर्खाली महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष पदमा पांडे ने अपने संबोधन में गोरखा समुदाय से अपनी संस्कृति व संस्कार के प्रति प्रेम जागरूकता बनाये रखने की अपील की। उन्होंने समुदाय को एकजुट होने व एकता बनाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर विद्वत सम्मान डा.डम्बर प्रसाद पौडेल वरिष्ठ शिक्षाविद्, डा.मधु शाह वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ, भगवान जोशी चिन्हित राज्य आंदोलनकारी, चन्द्रबहादुर थापा जड़ी बूटी विशेषज्ञ, संजय बिष्ट वैल्फेयर ऑफिसर भेल, पदमा पाण्डेय अध्यक्ष गोर्खाली महिला कल्याण समिति को स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कु.स्वास्तिका बम व कविता डांगी द्वारा मुख्य अतिथि पदम सिंह थापा केंद्रीय अध्यक्ष गोर्खाली सुधार सभा को स्वंय की बनाई पेंटिग भेट की गयी। वार्षिक अधिवेशन में ऋतांजलि रेग्मी, प्रतिज्ञा रेग्मी, प्रशांत शर्मा, रितिका शर्मा, वाणी, राखी, एकांश, प्राची, देविना, चिराग, कृतज्ञ क्षेत्री, तनिष्का ज्ञावली, अभय ज्ञावली, विद्या डांगी, वंदना डांगी, कविता डांगी, तान्या पांडे, अनुष्का सोनी, हेतल सोनी, प्रांजल सिंह, सुप्रिया ओझा, शगुन राणा, दीक्षा आले, तानिया ठाकुर आदि छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गयी।
अधिवेशन में आशीष थापा, वेदप्रकाश थापा, हीरा लाल, पदम बहादुर बम, पुष्पराज पांडे, विजय सिंह, भगवान जोशी, ठाकुर ओली, पं.जगन्नाथ शास्त्री, खगेन्द्र पांडे, राजेंद्र प्रसाद रेग्मी, जय बहादुर थापा, वेद प्रकाश थापा, मोहन क्षेत्री, कमल सिंह, विजय शर्मा, गणेश बहादुर थापा, भीम बहादुर बम, जीत बहादुर डांगी, खेम नेवार, सहित बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे।
वार्षिक अधिवेशन में वर्ष 2024-25 में कक्षा 10 व 12वीं की कक्षाओं में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले अनुष्का सोनी, अक्षरा नेवार, प्रिंस थापा, रितांजली र्रेग्मी, रूची शर्मा और हिमांशु शर्मा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। गत दिनों स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में भाग लेने रक्तदाताओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव लोकनाथ सुवेदी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *