महान योद्धा थे जनरल बिपिन रावत-विदित शर्मा

Politics
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 10 दिसम्बर। हैलीकाॅप्टर दुघर्टना में सीडीएस जनरल रावत, उनकी पत्नि व कई सैन्य अधिकारियों की दुखद मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सभी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। भूपतवाला स्थित राठी चौक पर श्रद्धांजलि देते हुए भाजयुमो के जिला महामंत्री विदित शर्मा ने कहा कि जनरल बिपिन रावत महान योद्धा थे। विमान हादसे में जनरल बिपिन रावत का निधन देश व प्रदेश के लिए बेहद दुखद है।

विपिन रावत को उत्तराखण्ड से बेहद लगाव था। गंगा मैया से प्रार्थना है कि विमान हादसे का शिकार हुए जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नि व सैन्य अधिकारियों को अपने श्रीचरणों में स्थान दे। कबीर आश्रम के महंत भारत साधु समाज के जिला महामंत्री स्वामी प्रकाशानंद ने कहा कि बिपिन रावत सैकड़ों नौजवानों के प्रेरणा स्रोत थे। उनके जाने से युवाओं में दुख की लहर दौड़ गयी है।

दीप्तानंद अवधूत आश्रम के महंत एवम भारत साधु समाज के सगठन मंत्री स्वामी दिव्यानंद ने कहा कि विपिन रावत का सन्तो के प्रति बहुत प्रेम था। उनके आकस्मिक निधन से संत समाज भी दुखी है। श्रद्धांजलि देने वालों में भाजयुमो मंडल महामंत्री अंकुश भाटिया, मंडल मीडिया प्रभारी विकल राठी, राम अवतार शर्मा, सन्नी गिरी, अनुपम त्यागी, रितेश वशिष्ठ, तरसेन महाजन, जगत चौधरी, सतनाम सिंह, सोनू शर्मा, मोहित रियाल, बाबू राजपूत, रवि शर्मा, ओम प्रकाश सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *