ट्रेन में लूटपाट करने वाले पांच आरोपियों को जीआरपी पुलिस ने पकड़ा

Crime
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार। हरिद्वार-ऋषिकेश पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों को डरा-धमकाकर लूट की घटना का खुलासा किया। यूपी के अलग-अलग जनपदों के रहने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा गया मोबाइल, नकदी, बरामद कर ली। आरोपियों ने श्यामपुर ऋषिकेश में भी दुकानों के अंदर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पांचों को न्यायालय पेश किया गया।जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
सीओ जीआरपी स्वप्निल मुयाल ने शनिवार की शाम जीआरपी थाने में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 13 दिसंबर को प्रभव शुक्ला पुत्र कौशल किशोर शुक्ला निवासी फिरोजाबाद यूपी ने मुकदमा दर्ज कराया था

बताया था कि उसके दोस्त व उससे हरिद्वार-ऋषिकेश पैसेंजर ट्रेन में कुछ युवकों ने रॉड, पिस्टल से डरा-धमकाया और मोबाइल फोन, पर्स, आईडी लूट ली और मोतीचूर के पास ट्रेन रुकते ही कूदकर जंगल में भाग गए। मुकदमा दर्ज करने के बाद जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह के नेतृत्व में जीआरपी एवं एसओजी की संयुक्त टीम गठित की गई।
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से शुक्रवार की रात मुखबिर की सूचना पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पांचों ने पूछताछ में अपने नाम अंश शर्मा पुत्र धीरेंद्र शर्मा निवासी गौतमबुद्ध पार्क किरायेदार राहुल का मकान थाना मझौला जिला मुरादाबाद, दीपक शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा निवासी ग्राम पलड़ा थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ, प्रदीप पाल पुत्र रमेश पाल निवासी ग्राम भोला थाना सिसोली जिला बरेली, विवेक भाटी पुत्र नरोत्तम सिंह निवासी डकिया भूड थाना गजरौला जिला अमरोहा, सागर पुत्र सतीश निवासी ग्राम स्योहारा थाना स्योहारा जिला बिजनौर बताए। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ट्रेन में लूटपाट की थी।

इससे पहले 11 दिसंबर को रात में श्यामपुर, ऋषिकेश क्षेत्र में भी चार दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की थी। टीम में एसओ अनुज सिंह, एसओजी प्रभारी अशोक कुमार, आरपीएफ एसआई जसविंद्र सिंह, एएसआई अतुल चौहान, मुख्य आरक्षी पृथ्वी नेगी व संजय बुटोला, आरक्षी जाहुल हसन, प्रदीप कुमार, विनोद कुमार, इफ्तिखार, एसओजी के मुख्य आरक्षी अमित शर्मा, आरक्षी दीपक चौधरी, मनोज कुमार, विनित चौहान शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *