धर्मनगरी में धूमधाम से मनाया गया गुरू नानक देव का प्रकाशोत्सव

Haridwar News
Spread the love

लव शर्मा


हरिद्वार, 15 नवम्बर। सिक्ख धर्म के संस्थापक और प्रथम गुरु गुरु नानक देव का 555वां प्रकाशोत्सव धर्मनगरी के गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा, गोल गुरुद्वारा, भेल गुरुद्वारा, कृष्णा नगर गुरुद्वारा और आसपास के गांव देहात स्थित गुरुद्वारों में धूमधाम से मनाया गया। दो दिन पूर्व गुरुद्वारों में अखंड पाठ का शुभारंभ किया गयां जिसका भोग शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा गुरू नानक देव के प्रकाशोत्सव पर डाला गया। कृष्णा नगर स्थित गुरुद्वारे में भी गुरुपर्व पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कालोनी के रामलीला मैदान में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब का दरबार सजाया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर माथा टेका। इस दौरान रागी जत्थे के भाई परमजीत सिंह ने कीर्तन सुनाकर संगत को निहाल किया। गुरुद्वारों में गुरु नानक देव के जीवन की कथा सुनाई गई। गुरु नानक देव ने लंगर शुरू करवाकर आपसी भेदभाव मिटाया। सभी को आपसी भाईचारे का संदेश दिया।

इस अवसर पर मोहिनी देवी, कंचन तनेजा, राजेंद्र सिंह, मंजीत सिंह, करमजीत सिंह, लोकेश कोहली, अमरजीत सिंह, तिलक सपरा, पवन, सुमन शर्मा, विक्रम सिंह, टेक सिंह, अमनदीप सिंह, सरबजीत सिंह, लखविंदर सिंह, अमर सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *