तनवीर
लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए गुरू जी कैटर्स ने किया एल्यूमिनियम के बजाए स्टील के बर्तनों का उपयोग-पंडित अधीर कौशिक
हरिद्वार, 26 नवम्बर। पंडित अधीर कौशिक ने बताया कि लोगो के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए गुरु केटर्स ने शादी विवाह एवं भंडारे आदि कार्यक्रमों में एल्यूमिनियम के सभी बर्तनों का त्याग कर स्टील के बर्तनों का उपयोग करना शुरू किया है। गुरु जी केटर्स सभी लोग के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए स्टील के बर्तनों का प्रयोग कर रहा है। बहुत जल्दी पीतल एवं तांबे के बर्तनों में भोजन बनाकर लोगो को परोसने का काम करेगा।
भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि अंग्रेजों द्वारा जेलों में बंद कैदियों के लिए खाना बनाने के लिए एल्यूमिनियम के बर्तनों का उपयोग किया जाता था। एल्यूमिनियम के बर्तनों में बनाए गए खाने में कैदियों को बीमारियां हो जाती हैं। पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने कहा कि गुरु कैटर्स से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए और शादी विवाह में खाना बनाने के लिए स्टील, पीतल, कांसे के बर्तनों का उपयोग सभी हलवाइयों और कैटर्स को करना चाहिए।
स्वामी रविदेव शास्त्री एवं महंत दिनेशदास ने भी गुरु जी केटर्स की सहराना की ओर आशीर्वाद दिया। इस मौके पर सुनील प्रजापति, बृजमोहन शर्मा, कुलदीप शर्मा, मनोज ठाकुर आदि मौजूद रहे।