तनवीर
हरिद्वार, 3 मई। क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखण्ड की और से आयोजित अंडर-19 राज्य स्तरीय क्रिकेट लीग के अंतर्गत शुक्रवार को काशीपुर में किंग्स स्पोर्टस ग्राउण्ड पर हरिद्वार बी व उधम सिंह नगर बी के बीच खेले लीग मैच में हरिद्वार बी ने उधम सिंह नगर बी को हराकर अगले चरण में प्रवेश किया। मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हरिद्वार बी टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 303 रन बनाए। टीम की तरफ से शहंशाह आलम 93, आदिदेव सैनी 53, गौरव यादव 33, मौहम्मद कैफ ने 78 रन का योगदान किया।
उधम सिंह नगर बी टीम की तरफ से विशेष सिंह धामी 3, अविजीत गंगवार, शौर्य श्रीवास्तव, प्रियांश उपरवाल व मनोज सिंह ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उधम सिंह नगर बी टीम को 31 ओवर में 150 रन पर आउट कर हरिद्वार बी टीम ने 153 रन से मैच जीत लिया। उधम सिंह नगर बी टीम की तरफ से आशीष गौतम 39, आदित्य राज 57, सिद्धार्थ नारायण ने 23 रन बनाए। हरिद्वार बी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शहंशाह आलम, मौहम्म्द कैफ, अर्जुन चैधरी व मौहम्मद शाद ने 2-2 तथा आर्यन चैधरी और अमन साहनी ने 1-1 विकेट लिया। अंपायरिंग अमित सिंह रावत व विनय तथा स्कोरिंग विजय ने की।
आयुष क्रिकेट एकेडमी छिद्दरवाला में हरिद्वार ए एवं अल्मोड़ा के बीच खेले गए लीग मैच में हरिद्वार ए ने अल्मोड़ा को 31 रन से हरा दिया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हरिद्वार ए ने 40.1 ओवर में 198 रन बनाए। जिसमें शिवम शर्मा 79, संदीप सिंह 33, हिमांशु भारद्वाज ने 19 रन बनाए। अल्मोड़ा की तरफ से राहुल सिंह, मयंक बिष्ट, तंजील आलम, तुलयांश राय व शुभम ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अल्मोड़ा की टीम को हरिद्वार ए ने 43.5 ओवर में 167 रन पर समेट दिया। अल्मोड़ा टीम की तरफ से मयंक बिष्ट 36, मानव यादव 36, नमन कैरा 24, शुभम ने 21 रन बनाए। हरिद्वार ए की तरफ से संदीप 4, पार्थ रावत 3, हिमांशु भारद्वाज व सुशांत नेगी ने 1-1 विकेट लिया। अंपायरिंग गणेश रोहियाल व अमित कुमार तथा स्कोरिंग वैभव भारद्वाज ने की।