अशोक सिंघल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किए गए हरिद्वार के कलाकार अशोक गुप्ता

Uncategorized
Spread the love

वासुदेव राजपूत


कला क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए उत्कर्ष ललित कला अकादमी लखनऊ ने किया सम्मानित
हरिद्वार, 25 जून। हरिद्वार के विख्यात कलाकार अशोक गुप्ता को कला के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिये उत्कर्ष ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा अशोक सिंघल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड‘ से सम्मानित किया गया है। उत्कर्ष ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा 23 जून को कण कण में राम थीम पर सातवीं अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी का आयोजन कला-स्रोत आर्ट गैलरी अलीगंज में किया गया।

प्रदर्शनी में प्रदर्शित चित्रों में से 8 उत्कृष्ट कलाकृतियों के लिये देश के वरिष्ठ कलाकारों को अशोक सिंघल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड तथा 13 युवा कलाकारों को पदमश्री बाबा योगेंद्र विशिष्ट राष्ट्रीय कला साधक सम्मान विहिप के राष्ट्रीय मंत्री हरिशंकर और सन्त सुनील कौशल महाराज प्रदान किए। जिन कलाकारों को अशोक सिंघल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया, उनमें हरिद्वार के वरिष्ठ कलाकार अशोक गुप्ता भी शामिल हैं।
अशोक गुप्ता इसके पूर्व राजीव गाँधी कल्चरल अवार्ड, कला-मित्र अवार्ड, कलाश्री अवार्ड, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, आइफैक्स कला शिविर सम्मान, उत्कृष्ट कलाकृति पुरस्कार व एसजी ठाकुर सिंह सिल्वर पट्टिका द्वारा इण्डियन अकादमी ऑफ फाईन आर्ट्स, अमृतसर, हिमाचल स्टेट म्यूजियम पुरस्कार, शिमला आदि पुरूस्कार भी जीत चुके हैं।

डीपीएस रानीपुर में कला विभाग के अध्यक्ष रहे अशोक गुप्ता गुप्ता स्वयं एक अच्छे कलाकार होने के साथ-साथ कला और कलाकारों को गतिमान रखने में निस्वार्थ भाव से अपना योगदान देते रहते है। डीपीएस रानीपुर में कार्यकाल के दौरान उनके छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों पुरस्कार मिले हैं। जिनमें सात बच्चों को शंकर बाल चित्रकला प्रतियोगिता में भारत के राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया गया है। इन्होंने डीपीएस ही नहीं बल्कि कला के माध्यम से सम्पूर्ण हरिद्वार क्षेत्र को एक अलग पहचान दिलाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *