स्मैक समेत तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरिद्वार, 5 सितम्बर। थाना श्यामपुर पुलिस ने स्मैक समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर नशा सामग्री की तस्करी कर रहे तत्वों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना श्यामपुर पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान चौकी चण्डीघाट क्षेत्रान्तर्गत चिल्ला रोड फॉरेस्ट चेक पोस्ट के पास पुल पर नदीम पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला माजरी थाना बहादराबाद को स्मैक सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 15 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी से पूछताछ में प्रकाश में आए स्मैक उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस टीम में एसआई देवेंद्र सिंह तोमर, हेडकांस्टेबल कुलवीर, कांस्टेबील अनिल रावत शामिल रहे।
चोरी के ट्रैक्टर समेत दबोचा
हरिद्वार, 5 सितम्बर। ट्रैक्टर चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना बहादराबाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किया गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया है। बुधवार को रोहालकी किशनपुर निवासी जितेन्द्र कुमार ने ट्रैक्टर चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस टीम ने सुरागरसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान अन्नपूर्णा ढाबे के पास से आजम पुत्र रईस निवासी दादूपुर गोविन्दपुर को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर चोरी किया गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया। पुलिस टीम में एसआई अमित नौटियाल, एसआई विजय प्रकाश, कांस्टेबल मनोज रतूड़ी, महेश्वर शामिल रहे।
कार से गांजा तस्करी कर रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
20 किलो से अधिक गांजा बरामद
हरिद्वार, 5 सितम्बर। पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार से गांजा तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 20 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ है। नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस व एएनटीएफ टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ट्रासपोर्ट नगर सराय रोड ज्वालापुर से मोनू शर्मा पुत्र स्व.बृजभूषण शर्मा निवासी मौ.रामपुरी थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर हाल निवासी देवपुरा कालोनी जगजीतपुर थाना कनखल को स्विफ्ट डिजायर टैक्सी नंबर की कार से गाँजे की तस्करी करते हुए दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से 20.538 किलो गांजा बरामद हुआ है। तस्करी में प्रयुक्त कार को भी पुलिस ने सीज कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्म दर्ज किया है।
पूछताछ में आरोपी मोनू शर्मा ने बताया कि कार का मालिक मुजफ्फ्रनगर का रोहित धीमान है। जिसने उसे कार भाडे पर चलाने के लिए दी थी। पुलिस आरोपी से बरामद अवैध गांजे के सम्बन्ध में विस्तार से पूछताछ कर रही है।
पुलिस टीम में एसआई देवेंद्र चौहान, कांस्टेबल रोहित बरोड़िया, मनोज डोभाल, दिनेश व एएनटीएफ टीम में इंस्पेक्टर विजय सिंह, हेडकांस्टेबल सुनील, राजवर्धन व कांस्टेबल सतेन्द्र शामिल रहे।


