तनवीर
नशा तस्कर को गिरफ्तार कर गांजा बरामद किया
हरिद्वार, 6 दिसम्बर। थाना सिडकुल पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुलिस टीम ने गणपति विहार कालोनी सिडकुल से अंकित सैनी पुत्र सोमपाल सैनी निवासी रामनगर कालोनी निकट डैन्सो चौक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से 1100 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई संदीप चौहान, ए.एस.सुभाष रावत, हेडकांस्टेबल संजय तोमर व कांस्टेबल अनिल कंडारी शामिल रहे।
बाइक चोरी के दो आरोपी दबोचे
हरिद्वार, 6 दिसम्बर। बाइक चोरी के मामले में कार्रवाई करते थाना बहादराबाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गयी बाइक बरामद की है। सोन बिहार बहादराबाद निवासी सार्थक सिंह ने पुलिस को शिकायत देकर बाइक चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुराने पथरी हाउस से सावेज पुत्र मोहम्मद इरफान व शाहनवाज पुत्र राजा खान निवासी बहादराबाद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गयी बाइक बरामद कर ली। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक मनोज रमोला, कांस्टेबल रंजीत व मुकेश शामिल रहे।
मोबाईल झपटमार दबोचा
हरिद्वार, 6 दिसम्बर। थाना पथरी पुलिस ने एक मोबाइल झपट्मार का गिरफ्तार कर छीना गया मोबाइल फोन बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बहादरपुर जट निवासी नरेंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर मोबाइल फोन छीनने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया था। जबकि दिलशाद पुत्र शमशाद निवासी गाड़ोवाली फरार चल रहा था। तलाश में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अक्षय फैक्ट्री के पास से उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से छीना गया फोन बरामद कर लिया। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक नवीन बिल्जवान व कांस्टेबल राकेश नेगी शामिल रहे।