राज्य स्तरीय रेडरिबन (एचआईवी) एड्स क्विज प्रतियोगिता में हरिद्वार जनपद ने किया प्रथम प्राप्त

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


पिथौरागढ़ ने द्वितीय एवं देहरादून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
हरिद्वार, 11 दिसम्बर। उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय तथा भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में भूपतवाला स्थित नंगली बेला आश्रम के सभागार में राज्यस्तरीय रेडरिबन (एचआईवी) एड्स क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड के चेयरमैन डा.नरेश चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार डा.राजेश कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति अनिल सती ने दीप प्रवज्जलन कर किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड के सभी जनपदों ने प्रतिभाग किया।

क्विज प्रतियोगिता एचआईवी/ एड्स एवं स्वास्थ्य सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्नोत्तर प्रतिभागी जूनियर रेडक्रॉस स्वयंसेवियों से किए गए। संपूर्ण प्रतियोगिता को प्रश्नोत्तर, बजर राउंड एवं सैद्धांतिक प्रश्नोत्तर में विभक्त किया गया। इसके उपरांत श्रीराम विद्यामंदिर श्यामपुर हरिद्वार से प्रतिभाग करने वाली रेडक्रॉस स्वयंसेवी टीम से पूनम नोडल अध्यापिका/काउंसलर के नेतृत्व में कुमारी हर्षिता चौहान एवं वंदना सरण ने प्रथम दौर से बढ़त बना ली और अंतिम दौर के संपन्न होने पर अधिकतम अंक प्राप्त कर हरिद्वार जनपद को प्रथम स्थान दिलाकर जनपद को रीजनल स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का गौरव दिलाया

द्वितीय स्थान पिथौरागढ़ से रेडक्रॉस स्वयंसेवी टीम के अंकित मेहता एवं हर्षित जोशी ने प्राप्त किया। जबकि तृतीय स्थान पर देहरादून से जूनियर रेडक्रॉस स्वयंसेवी टीम के प्रतिभागी शगुन धियाल एवं सुनीता शर्मा रहे। टीमों को पुरस्कार रूप में प्रथम स्थान हेतु दस हजार रुपए, द्वितीय स्थान को आठ हज़ार रुपए एवं तृतीय स्थान को छः हजार रुपए, प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड के चेयरमैन डा.नरेश चौधरी एवं जनपद हरिद्वार के मुख्य चिकित्साधिकारी डा.राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से प्रदान कर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली हरिद्वार की टीम के प्रतिभागियों को चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली रीजनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर भी प्राप्त हुआ।

जिसमें जनपद हरिद्वार उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगा और उक्त प्रतियोगिता में भारत के 9 राज्यों की टीमों के प्रतिभागी भी सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर डा.नरेश चौधरी, डा.राजेश कुमार सिंह, अनिल सती, सहायक निदेशक सौरभ सहगल, भारतीय रेडक्रॉस समिति के प्रभारी महासचिव हरीश शर्मा, कोषाध्यक्ष मोहन खत्री, हरिद्वार एड्स कलस्टर प्रभारी डा.हेमंत, अवनीश, सलीम आदि ने विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए आगामी प्रतियोगिता में उत्तराखंड को सर्वाेच्च स्थान दिलाने की अपेक्षा करते हुए अधिक मेहनत एवं समर्पण से प्रतिभाग करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *