तनवीर
हरिद्वार, 6 मार्च। सेंट जॉन्स स्कूल चंडीगढ़ एवं पंजाब टूरिज्म की ओर से आयोजित टीएसडी कार रैली में हरिद्वार के मयंक चोपड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। रैली के दौरान मयंक ने लगभग 800 किलोमीटर का सफर 32 घंटों में पूरा किया और अपने प्रतिद्वंदी को एक घंटा 29 मिनट पीछे छोड़ा। चंडीगढ़ से शुरू हुई कार रैली रोपड़, नवांशहर, पटियाला और लुधियाना होते हुए वापस चंडीगढ़ में संपन्न हुई। रैली में शामिल कार सवारों ने 1 दिन में लगभग 11.5 घंटे कार ड्राइव की। मयंक चोपड़ा का साथ नेविगेटर के रूप में कोलकाता के सोनल राय ने दिया और इन्होंने यह पूरा सफर लगभग 32 घंटे में पूरा किया। 3 दिन के इस सफर में रोजाना सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे तक लगातार कार ड्राइविंग की गई।
कुल 43 गाड़ियां में 86 लोगों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। जिनमें मयंक चोपड़ा हरिद्वार और सोनल रॉय कोलकता की जोड़ी ने अपनी गाड़ी महिंद्रा थार से विजय प्राप्त की। मयंक चोपड़ा ने बताया कि वे अभी तक 43 कार रैली में प्रतिभाग कर चुके हैं। जिनमें से 39 प्रतियोगिताओं में विजय प्राप्त की है।
मयंक चोपड़ा ने बताया कि उत्तराखंड में आयोजित कार रैलीयों में उन्होंने सर्वाधिक पुरूस्कार जीते हैं। मयंक चोपड़ा ने कहा कि उत्तराखंड का माहौल कार रैली के लिए बहुत रोमांचकारी है। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए तथा इसे राज्य के साहसिक खेलों में शामिल होना चाहिए।