हरिद्वार के विकास को समर्पित है भाजपा सरकार : अनिरूद्ध भाटी

Politics
Spread the love


दुर्गानगर में चाची के गुरूद्वारे वाली गली का क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में नारियल फोड़कर किया उद्घाटन
हरिद्वार, 15 फरवरी। भाजपा सरकार हरिद्वार के समग्र विकास को समर्पित है। हरिद्वार को विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस कर हरिद्वार की तस्वीर को संवारने का कार्य किया जा रहा है। यह विचार क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने दुर्गानगर में चाची के गुरूद्वारे वाले गली के निर्माण कार्य का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किये। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के नेतृत्व में तीर्थनगरी का चहुंमुखी विकास हो रहा है। हाईवे निर्माण, भूमिगत बिजली व गैस पाईप लाइन, पुलों, नालों व सड़कों के निर्माण से हरिद्वार एक आधुनिक नगरी के रूप में स्थापित हो रहा है।

उसी श्रृंखला में आज दुर्गानगर में चाची के गुरूद्वारे वाली गली का क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में शिक्षाविद् गंगाराम पाल व क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। समाजसेवी जनेश्वर त्यागी व गंगाराम पाल ने कहा कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक व क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी निरन्तर विकास कार्यों को समर्पित हैं। वार्ड नं. 3 दुर्गानगर में सीवर लाईन, पानी की लाईन, बिजली की लाईन, गैस पाईप लाईन के साथ-साथ नालों व शौचालयों का निर्माण किया गया है जिससे क्षेत्र के विकास को गति मिली है।
वरिष्ठ भाजपा नेता सुखेन्द्र तोमर ने कहा कि जिस प्रकार उत्तरी हरिद्वार में विकास कार्य हो रहे हैं उससे साबित होता है कि भाजपा सरकार ने ही उत्तरी हरिद्वार की सुध ली है।
व्यापार मण्डल के शहर कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता व सूर्यकान्त शर्मा ने कहा कि क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी की कर्मठता से विगत दो वर्ष में वार्ड में रिकार्ड विकास कार्य धरातल पर उतरे हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से नाथीराम प्रजापति, मंत्री पीआरओ मोहित प्रजापति, लालचंद, रामदयाल यादव, आशु आहूजा, नरेश प्रजापति, रविन्द्र कुमार, ज्ञानी हरभजन सिंह, महंत सूरज दास, पार्षद प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, सुनीता ठाकुर, संगीता सैनी, ममता, रमेश, हिमांशु, बंटी, कमल अरोड़ा, रोहित यादव, सुमित, मुकेश, प्रियांशु, मनोज पाल, बारूमल, आरएस कण्डारी, जेई बिहारी लाल पैन्यूली, परिक्षित रोड समेत अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *