तनवीर
हरिद्वार। कोतवाली गंगनहर पुलिस ने आश मौहम्मद हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य हत्यारोपी इंतजार उर्फ अस्तग को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने भाई के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था।
हत्या का कारण
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी इंतजार उर्फ अस्तग की मंगेतर का मृतक आश मौहम्मद के साथ प्रेम प्रसंग था। जब अस्तग को इस बारे में पता चला, तो उसने अपनी मंगेतर से बात की और उसने आशु से दूरी बनाने की बात कही। लेकिन अस्तग ने अपनी मंगेतर और आशु पर नजर रखनी शुरू कर दी।
वारदात की साजिश
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने 26 अक्टूबर को आश मौहम्मद को इंस्टाग्राम के जरिए मिलने के लिए बुलाया था। जब दोनों डांडी मंदिर के पास मिले, तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई और बात गुत्थमगुत्था तक पहुंच गई। इस दौरान आरोपी ने अपने पास रखे चाकू से आश मौहम्मद की हत्या कर दी और अपने भाई के साथ मिलकर शव को गन्ने के खेत में छिपा दिया।
पुलिस की कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस टीम ने आरोपी को रेलवे स्टेशन रूड़की के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।
पुलिस टीम
इस मामले में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोहर भंडारी, वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार, उप निरीक्षक प्रवीण बिष्ट, अपर उप निरीक्षक मनीष कवि, हेड कांस्टेबल संदीप, हेड कांस्टेबल अलियास, कांस्टेबल रणवीर, कांस्टेबल अजय, कांस्टेबल प्रभाकर और कांस्टेबल चालक लाल सिंह शामिल थे।
फरार आरोपी की तलाश
पुलिस ने बताया कि आरोपी के भाई की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


