तनवीर
हरिद्वार में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध पटाखा गोदामों पर छापेमारी
धर्मनगरी हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में दीपावली से पहले जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में प्रशासन ने ज्वालापुर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित 11 पटाखा गोदामों पर छापेमारी की और करोड़ों रुपये के अवैध पटाखों को जब्त कर गोदामों को सील कर दिया।
अवैध पटाखों का जखीरा जब्त
जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि ज्वालापुर क्षेत्र के पीठ बाजार, तेलिया मेहतान, डॉट मोहल्ला, लोधा मड़ी, सराय आदि क्षेत्रों में कई व्यापारी रिहायशी इलाकों में बिना अनुमति और लाइसेंस के पटाखों का भंडारण कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर एसडीएम जितेंद्र कुमार ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर छापेमारी की।
व्यापारियों में हड़कंप
एसडीएम की टीम को देखकर व्यापारियों में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर गोदामों की जांच की और अवैध रूप से रखे गए पटाखों को जब्त कर लिया। इसके बाद सभी गोदामों को सील कर दिया गया।
जनहानि को रोकने में सफल कार्रवाई
एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई दीपावली के दौरान होने वाली जनहानि को रोकने के लिए की गई है। उन्होंने कहा कि अवैध पटाखों के भंडारण और बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी और जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जिला प्रशासन ने दीपावली के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। अवैध पटाखों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।


