Haridwar news नहर पटरी किनारे मिला हाथी का शव, देखें विडियो

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत की आशंका जता रहे अधिकारी
हरिद्वार, 15 अक्तूबर। बहादराबाद में गंगनहर किनारे हाईटेंशन लाइन के नीचे एक टस्कर हाथी का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। प्राथमिक तौर पर अधिकारियों ने हाथी की मौत का कारण करंट लगना बताया है। सूचना मिलते ही डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध, एसडीओ पूनम सिलोरी और रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। हाथी के शव का मौके पर ही पोस्टमार्टम कराया गया

बुधवार सवेरे बहादराबाद क्षेत्र में गंगनहर किनारे झाड़ियों में हाईटेंशन लाइन के नीचे एक विशालकाल नर हाथी का शव पड़ा देख लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। हाथी की मौत की खबर मिलते ही वन विभाग के उच्चाधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच में अधिकारियों ने आशंका जताई है कि हाईटेंशन बिजली लाइन से करंट लगने के कारण हाथी की मौत हुई है।
अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल मौके पर ही पशु चिकित्सकों की टीम ने हाथी के शव का पोस्टमार्टम किया, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके। वन विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि हाथी इस क्षेत्र तक कैसे पहुंचा और किस लापरवाही के चलते यह घटना हुई। वन प्रभाग के अधिकारियों ने दावा किया है कि करंट लगने से ही हाथी की मौत हुई है

हाथी की मौत की घटना से वन और बिजली विभाग के बीच समन्वय पर सवाल खड़े हो गए हैं। डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि करंट लगने से हाथी की मौत हुई है। जिस स्थान पर हाथी का शव मिला है, उसके ठीक ऊपर बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही हैं। फिलहाल हाथी के दोनों दांत सुरक्षित हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *