Haridwar news आकर्षण का केंद्र बनी आर्टिफिशियल नरमुंडो से सजी कांवड़, देखें विडियो

Haridwar News
Spread the love

Haridwar news

तनवीर

हरिद्वार, 12 जुलाई। धर्मनगरी में हर और सुनाई दे रहे बम भोले के जयकरों के बीच कांवड़ियों की वापसी का क्रम जारी है। कांवड़ मेले के दूसरे दिन कई बड़ी और भव्य रूप से सजी कांवड़ों की भी वापसी हुई। तीसरी विशाल रथ यात्रा के रूप में हरिद्वार से हिसार के लिए रवाना हुई आर्टिफिशियल नरमुंडों से सजी भगवान शिव की प्रतिमा वाली कांवड़ सभी के आकर्षण का केंद्र रही

हिसार से आए कांवड़ दल में शामिल दीपक, कार्तिक, जतिन आदि ने बताया कि यह उनकी तीसरी कांवड़ यात्रा है। दल में कई युवा शामिल हैं। सभी ने आपसी सहयोग से कांवड़ तैयार की है। हिसार पहुंकर कांवड़ से ले जाए जा रहे गंगाजल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करेंगे। रोहन, श्याम, अजय, प्रिंस, गोपाल, सचिन, तुषार, दिनेश, कार्तिक, सूरज, चमन आदि ने बताया कि कांवड़ यात्रा को लेकर सभी में उत्साह है।

Kanwar Yatra news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *