शीर्ष संतो से समन्वय स्थापित करेंगे उद्योगपति

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

उत्तराखंड की सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने उद्योगों में आध्यात्मिक और वैचारिक माहौल बनाने के लिए एक नई पहल की है। देश के शीर्ष संतो को सिडकुल में स्थापित उद्योगों में आमंत्रित कर उनके साथ आध्यात्मिक मंथन किया जाएगा। ताकि उद्योगों का वातावरण आर्थिक विकास के साथ-साथ आध्यात्मिक विकास की ओर किया जा सके और नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की जा सके।

आज इस सिलसिले में इस नई पहल का शुभारंभ करते हुए सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग के नेतृत्व में कनखल स्थित जगतगुरु आश्रम में देश के शीर्ष संत शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वराश्रम महाराज से भेंट की और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया पहली बार उद्योगपतियों ने हरिद्वार में देश के शीर्ष संतो से मिलने की पहल की है जिसकी आध्यात्मिक और उद्योग जगत में जमकर तारीफ की जा रही है शंकराचार्य से भेंट करने वालों में एसोसिएशन के संरक्षक जगदीश लाल पाहवा महेंद्र आहूजा उपाध्यक्ष अनिल शर्मा और सचिव सुयश वालिया शामिल थे।
इस अवसर पर शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वराश्रम महाराज ने कहा कि उत्तराखंड के आर्थिक विकास में सिडकुल के उद्योगों का महत्वपूर्ण योगदान है। जिसे किसी भी सूरत में कम नहीं आंका जा सकता उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की संतो से भेंट कर उनसे मार्गदर्शन प्राप्त करने और आध्यात्मिक चिंतन मनन मंथन करने की पहल सराहनीय है। उन्होंने कहा कि देश के आर्थिक विकास के साथ-साथ आध्यात्मिक चिंतन मंथन समाज में नैतिक मूल्यों की स्थापना के लिए बेहद जरूरी है जिसके लिए उन्होंने सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की पहल पर उन्हें साधुवाद दिया।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शंकराचार्य को शॉल भेट कर और माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया, और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया शंकराचार्य एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें आशीर्वाद दिया। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग ने कहा कि महाराज को जल्दी सिडकुल में आमंत्रित किया जाएगा और और उनसे सभी उद्योगपति अधिकारी और कर्मचारी आध्यात्मिक चिंतन कर मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे। इस तरह उद्योगों और आध्यात्मिक जगत की हस्तियों के बीच आध्यात्मिक चिंतन मनन और मंथन का दौर शुरू होगा। जिसकी बहन आज जगत गुरु आश्रम में हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *