तनवीर
हरिद्वार, 3 नवम्बर। बुधवार 5 नवम्बर को होने वाले कार्तिक पूर्णिमा स्नान के मद्देनजर सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम ने हरकी पैड़ी के आसपास के बाजारों और घाटों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के दौरान एसपी सिटी अभय प्रताप, नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह तथा भारी पुलिस बल मौजूद रहा। अभियान के दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम ने दुकानों से बाहर सड़क पर रखा सामान हटवाया और सामान दुकान के अंदर रखने के निर्देश दिए। सिटी मजिस्ट्रेट ने अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए भारी भीड़ आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए, हरकी पैड़ी और आसपास के मुख्य क्षेत्रों, बाजार और संवेदनशील स्थानों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि स्नान के दौरान भीड़ बढ़ने पर किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना घटित न हो।


