तनवीर
हरिद्वार, 26 जुलाई। कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने पर महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रतिनिधिमंडल के साथ एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल एवं डीएम मयूर दीक्षित से भेंट की और पत्र सौंपकर आभार जताया। सुनील सेठी ने कहा कि करोड़ों शिव भक्तों के आस्था के प्रतीक कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराना चुनौतीपूर्ण कार्य है।
जिला एवं पुलिस प्रशासन ने बेहतर तालमेल के साथ कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराया है। इसके लिए सभी अधिकारी और कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व पार्षद प्रीतकमल, युवराज बिष्ट, लालजी यादव, सुनील मनोचा, रामजी दुबे शामिल रहे।


