तनवीर
हरिद्वार, 22 जुलाई। ऑटो विक्रम मालिक एवं चालक कल्याण समिति भूपतवाला की बैठक में सर्वसम्मति से सम्पन्न हुए चुनाव में हरीश अरोड़ा विक्की अध्यक्ष, कैलाशचंद सुंदरियाल महामंत्री और मुकेश रावत कोषाध्यक्ष चुने गए। दीपक सिंह पंवार उपाध्यक्ष, भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी, राजीव भट्ट, व्यापारी नेता सूर्यकांत शर्मा, समाजसेवी दीपक उप्रेती संरक्षक मनोनीत किए गए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरीश अरोड़ा विक्की ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी सदस्यों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य करेंगे। मालिकों व चालकों को किसी भी परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा। महामंत्री कैलाश चन्द सुंदरियाल ने कहा कि सभी को साथ लेकर समिति के सदस्यों के हितों के लिए संघर्ष करेंगे। संरक्षक राजीव भट्ट व सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि ऑटो विक्रम मालिक एवं चालक कल्याण समिति के सभी सदस्य एक दूसरे का सम्मान करते हुए यात्रियों को सुलभ और सुरक्षित यात्रा करने में मदद करेंगे।
इस अवसर पर परमिंदर, सुनील, ललित अरोड़ा सन्नी, केशव शर्मा, राजेंद्र सिंह रावत, अनिल पांडेय, धर्मपाल सिंह, शंकर लाल, अमित, नवीन, दीपक पाठक, शेखर पांडेय, सचिन, सुभाष, संदीप, राजेश भट्ट, कुलदीप सैनी, सुरेश राणा, सुरेंद्र यादव, आदर्श पांडेय, जयकेश गिरि, नरेश शर्मा, रमेश शर्मा आदि मौजूद रहे।