Heavy Rain सोलानी नदी उफान पर, तटबंध टूटा,खेतों और रिहायशी इलाकों में घुसा पानी, विडियो

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

Laksar haridwar news

लक्सर, हरिद्वार। लगातार हो रही बारिश ने लक्सर लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं। लक्सर क्षेत्र से गुजरने वाली सोलानी नदी रविवार को उफान पर आ गई। शनिवार शाम पानी का बहाव इतना अधिक था कि लक्सर क्षेत्र हस्तमोली गांव के पास बना तटबंध टूट गया। इसके बाद नदी का तेज बहाव खेतों और रिहायशी इलाकों में घुस गया। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
तटबंध टूटने की जानकारी मिलते ही लक्सर के एसडीएम सौरव अस्वाल और तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान रात को ही मौके पर पहुंचे। अधिकारियों की निगरानी में तत्काल जेसीबी लगाकर तटबंध की मरम्मत शुरू कराई गई। शाम तक टूटे हिस्से को अस्थाई तौर पर भर दिया गया हालांकि नदी अभी भी उफान पर बह रही है।

कई बीघा फसल बर्बाद, ग्रामीणों की मेहनत पर फिरा पानी

नदी के तेज बहाव से ढाढेकी, मथाना, मोहम्मदपुर, सहीपुर, जोगावाला और गोर्धनपुर जैसे गांवों के खेतों में पानी भर गया। ग्रामीणों के अनुसार कई हजार बीघा खेत जलमग्न हो चुके हैं। इनमें गन्ना, धान और पशुओं के लिए तैयार किया गया चारा भी बर्बाद हो गया।

बारिश के कारण, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

कई क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक और भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं प्रशासन ने भी अलर्ट जारी करते हुए सभी गांवों में मुनादी कराई है। ग्रामीणों से सतर्क रहने, बच्चों और मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की अपील की जा रही है।

ग्रामीणों में दहशत, रातों की नींद उड़ी

दो साल पहले लक्सर क्षेत्र में सोलानी नदी ने भारी तबाही मचाई थी। इस बार तटबंध टूटने और खेतों में पानी भरने के बाद कई गांवों में दहशत का माहौल है। इसलिए प्रशासन की टीमें लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि हालात काबू में है पर सतर्कता जरूरी है।उपजिलाधिकारी सौरव अस्वाल ने बताया कि तटबंध की मरम्मत कर दी गई है और हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं। उन्होंने कहा कि खतरे को देखते हुए लगातार निगरानी की जा रही है। बाढ़ चौकियों को अलर्ट किया गया है ग्रामीणों से अपील है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन के संपर्क में रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *