तनवीर
हरिद्वार, 28 जून। नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि किराना समान की बिक्री का अहिंसा ट्रेडर्स एक विश्वसनीय ब्रांड बन गया है। किफायती दामों पर उच्च क्वालिटी का सामान उपलब्ध कराने में अहिंसा ट्रेडर्स का कोई सानी नहीं है। वें अहिंसा ट्रेडर्स के नये प्रतिष्ठान का शुभारंभ होने पर अपनी शुभकामनाएं देते है। अवधूत मंडल आश्रम मार्केट में श्री अहिंसा ट्रेडर्स के नव प्रतिष्ठान का शुभारंभ महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने नारियल फोड़कर किया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में खाद्य पदार्थों की अच्छी गुणवत्ता वाले सामान का केंद्र बन गया है। मां गंगा से व्यापार में वृद्धि की कामना करते हैं।
अहिंसा ट्रेडर्स के मालिक रवि जैन ने कहा कहा कि पिछले 22 वर्षों से शहर के लोगों को उच्च क्वालिटी का सामान वाजिब दामों में उपलब्ध करा रहे है। अब शहर के बीच में प्रतिष्ठान का शुभारंभ होने से निश्चित तौर पर लोगों को लाभ होगा। उन्होंने कहा एक ही स्थान पर होलसेल और रिटेल पर लोग खरीदारी कर सकते है। वहीं ग्राहकों की सुविधा के लिए फ्री होम डिलीवरी की सुविधा भी प्रदान की गई है।
15 किमी के दायरे में रहने वाले लोग लाभ उठा सकते हैं। लेकिन कम से कम एक हजार रुपए की खरीदारी करनी होगी। इस मौके पर पूर्व मेयर मनोज गर्ग, मनोज जैन, आयुष जैन, सिद्धांत जैन, अलका जैन, पूजा जैन, इशिका जैन, शुभांगी जैन, श्रुति जैन, आदिति जैन मोक्ष जैन सहित अन्य मौजूद रहे।