जूम मीटिंग व फेसबूक लाइव पर मनाया संत शदाराम साहिब मेला

Haridwar News
Spread the love


कमल खडका

हरिद्वार, 25 मई। कोरोना काल के चलते धूमधाम से मनाया जाने वाला 312 वर्ष प्राचीन शदाणी दरबार मंदिर के संस्थापक संत शदाराम साहिब मेला वर्चुअल जूम मीटिंग व फेस बुक लाइव के माध्यम से मनाया गया। जिसमें पूरे विश्व के शदाणी भक्तो ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथी के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने संत युधिष्ठिरलाल व शदाणी भक्तों को बधाई दी और युवा वर्ग को अध्यात्म के रास्ते पर चलते हुए कोरोना चलते उत्पन्न हुई विपरित परिस्थितियों से पार पाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि कोरोना के इस कठिन दौर में युवा जीवन शैली में एकाग्रता लाकर अपने आप को सकारात्मक बनाए रखें। संत डा.युधिष्ठर लाल महाराज ने कहा कि सभी भक्त आपस में संपर्क बनाए रखें और कोरोना काल मे सेवा के माध्यम से दीन दुःखीयों की साहयता करें। शदाणी दरबार के सेवादार अमर शदाणी ने बताया कि जून एप्प पर आयोजित कार्यक्रम में सभी ने कोरोना जल्द समाप्त हो और देश दुनिया में फिर से खुशहाली और अमनचैन का वातावरण बने।

इसके लिए विशेष प्रार्थना भी की। इस दौरान सिमरन, कुमार सोनू, सुमीत चावला, बलदेव चावला आदि ने भजन गाकर भक्तो को गुरु भक्ति करते हुए समाज सेवा के लिए प्रेरित करते किया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, उतराखण्ड के विहिप नेता प्रदीप मिश्र, पार्षद अनिल मिश्रा और देश भर के शदाणी मंदिरों के मुख्य सेवादारों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *