तनवीर
हरिद्वार, 4 जून। संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा प्रो.ए.एस. उनियाल, उपनिदेशक डा.ममता डंयोडी नैथानी एवं सहायक निदेशक डा.प्रमोद डोबरियाल ने श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षाओं, विश्वविद्यालय के मूल्याकंन केन्द्र व संग्रहण केन्द्र के सम्बन्ध में विभिन्न महाविद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने महाविद्यालयों के स्ट्रांग रूम, मुख्य परीक्षा नियंत्रण कक्ष व परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया। एसएमजेएन कालेज में निरीक्षण के दौरान संयुक्त निदेशक प्रो.ए.एस.उनियाल ने कहा कि महाविद्यालय प्रबन्धन द्वारा कालेज में छात्र-छात्राओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं उपलब्ध हैं।
उन्होंने महाविद्यालय में लागू किये गये ड्रेस कोड की सराहना करते हुए कहा कि महाविद्यालय परिसर, अध्यापन व परीक्षा कक्षों में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे इसका प्रमाण हैं कि महाविद्यालय में समस्त परीक्षा शुचिता के साथ सम्पन्न करायी जा रही हैं। उपनिदेशक डा.ममता डंयोडी ने कहा कि उचित व्यवस्थाओं के चलते ही विश्वविद्यालय द्वारा एसएमजेएन कालेज को निरन्तर मूल्याकंन केन्द्र व संग्रहण केन्द्र बनाया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य परीक्षा प्रभारी डा.मनमोहन गुप्ता, सह परीक्षा प्रभारी प्रो.जगदीश चन्द्र आर्य, डा.संजय कुमार माहेश्वरी, डा.नलिनी जैन, विनय थपलियाल, डा.सुषमा नयाल, चिकित्सक डा.प्रदीप त्यागी आदि उपस्थित रहे।
इससे पश्चात निरीक्षण दल ने राजकीय कॉलेज भूपतवाला, चमनलाल महाविद्यालय लण्ढौरा व राजकीय पीजी कालेज लक्सर का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक सुविधाओं तथा व्यवस्थाओं को दुरुस्त पाया। इस दौरान उन्होंने सभी प्राचार्यों, प्राध्यापकों एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये।