तनवीर
हरिद्वार, 10 जून। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष एजाज हसन ने केंद्र की मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री मोदी को शुभकामनाएं दी। प्रैस को जारी बयान में एजाज हसन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में और वैश्विक मंचों पर भारत का गौरव बढ़ा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने मुस्लिम समाज के सशक्तिकरण के लिए अनेक कदम उठाए हैं। एजाज हसन ने कहा कि केंद्र सरकार के हज यात्रा की व्यवस्थाओं को डिजिटल किए जाने से बिचौलियों की समस्या दूर हुई और हज कोटा में वृद्धि किए जाने से लाखों मुस्लिमों को हज यात्रा पर जाने का अवसर मिला।
मुस्लिम शिल्पकारों, दस्तकारों और युवा उद्यमियों को बाजार, प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता देने के लिए हुनर हाट को राष्ट्रीय स्तर पर मंच मिला। पीएम विकास (वर्सेटाइल स्किल) योजना के अंतर्गत लाखों युवाओं को तकनीकी शिक्षा व स्किल ट्रेनिंग प्रदान की गई। 11 वर्षों में 1.2 करोड़ से अधिक मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध व जैन छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गईं। जिससे शिक्षा को बढ़ावा मिला। एजाज हसन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड और हरिद्वार के विकास की दिशा में भी सकारात्मक कदम उठाए गए। चार धाम ऑल वेदर रोड परियोजना ने केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री को सभी मौसम में सुगम पहुंच के साथ जोड़ दिया है। इससे तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों दोनों को लाभ मिला है।
सुरक्षित और तेज़ यात्रा के लिए हेलीपैड, रेस्क्यू सेंटर, और डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम जैसी आधुनिक सुविधाओं का विकास किया गया। गंगा स्वच्छता मिशन, रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स से हरिद्वार की सूरत बदली है। एजाज हसन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा मुस्लिम समाज को भारत के विकास में भागीदार माना है, न कि अलग-थलग। उनकी नीति में समान अवसर, समान सम्मान और पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा गया है।