तनवीर
हरिद्वार, 8 मई। हिंदी प्रोत्साहन समिति की प्रदेश ईकाई द्वारा शिक्षा व हिंदी भाषा के क्षेत्र मे किये गये कार्यो के लिए एसएमएजेएन कालेज के प्राचार्य प्रा.सुनील कुमार बत्रा को सम्मानित किया है। कालेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सम्मान प्राप्त करते हुए प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि हिंदी देश का स्वभिमान व देश के आम आदमी की बोलचाल की भाषा है। जिसके माध्यम से अपने विचारों व भावों को सरल शब्दों मे आमजन तक पहुचाया जा सकता है।
उन्होंने कहा की इस सम्मान के वास्तविक हकदार कालेज प्रबंध समिति व कालेज के छात्र हैं। जिन्होंने उन्हें शिक्षा व हिंदी की सेवा करने का अवसर दिया। वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें हिंदी भाषा की सेवा करने का अवसर अवसर मिला। इस सम्मान को वे कालेज प्रबंध समिति व छात्रों को समर्पित करते है। इस अवसर पर हिंदी प्रोत्साहन समिति के प्रदेश अध्यक्ष डा.पंकज कौशिक ने कहा कि हिंदी हमारे दिलों मे बसती है। इसके माध्यम से हम सरलता से अपनी बात को आमजन तक पहुंचा सकते है।
सभी को हिंदी भाषा को प्रोत्साहित करने के लिये आगे आकर काम करना चाहिए। प्रदेश महामंत्री कुलभूषण शर्मा व प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमंत नेगी ने कहा कि सरल व सहज भाषा हिंदी को अपनी दिनचर्या की भाषा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए आमजन की ओर अधिक भागीदारिता की आवश्यकता है। जो जनसहयोग के बिना संभव नही है। इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। इस अवसर पर डा.शिवकुमार चौहान, विनय थपलियाल, डा.मनोज कुमार सोही, वैभव बत्रा, डा.विजय शर्मा, एमसी पांडेय, विवेक उनियाल, प्रोफ़ेसर जेसी आर्य आदि मौजूद रहे।