तनवीर
हरिद्वार, 18 जुलाई। कहासुनी और आपसी झगड़े में पति ने सिर पर वार कर पत्नि की हत्या कर दी। पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर आरोपी पति का गिरफ्तार कर लिया। पेशे से कार चालक नीटू पत्नि गीता व तीन बच्चों के साथ ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत आर्यनगर स्थित राजीव नगर कालोनी में रहता है। नीटू का पत्नि गीता के साथ अकसर झगड़ा और मारपीट होती था। 17 जुलाई की रात भी नीटू का पत्नि के साथ झगड़ा हुआ। पुलिस के अनुसार दोनों के बीच हुई मारपीट में नीटू ने पत्नि गीता के सिर पर ईट से कई वार कर दिए।
जिससे उसकी मौत हो गयी। गीता की मौत होने पर नीटू फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और हत्या का मुकद्मा दर्ज कर नीटू की तलाश शुरू कर दी। जांच पड़ताल और तलाश में जुटी पुलिस टीम ने आरोपी नीटू पुत्र अमरदास सैनी को ऊंचा पुल के नीचे रेलवे ट्रैक के पास से गिरफ्तार कर लिया व उसकी निशानदेही पर ईट व खून से सने कपड़े बरामद किए।
पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, एसएसआई संतोष सेमवाल, एसआई सुधांशु कौशिक, महिला एसआई संदीपा भंडारी, एसआई पुष्कर सिंह चैहान, कांस्टेबल हसलवीर, गणेश तोमर व अमित शामिल रहे।