तनवीर
हरिद्वार, 10 जुलाई। आईसीएआई हरिद्वार शाखा की और से एक दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। हरिद्वार शाखा अध्यक्ष सी.ए. गिरीश मोहन ने बताया कि सीए फर्मों द्वारा जिन कंपनियों ने 50 करोड़ से अधिक का ऋण ले रखा है या जो सी.ए. फर्म बैंकों का आडिट करती हैं। उनको पीयर रीव्यू करना आवश्यक हो गया है। उसके बिना वह फर्म और सीए अगले वर्ष एक अप्रैल से बैंक आडिट नही कर पायेगें।
ट्रेनिंग प्रोग्राम में सी.ए.अनुज गोयल सेन्ट्रल कांऊसिल मेंबर व पीयर रीव्यू बोर्ड मैंबर तथा सीए. ज्ञानचंद्र मिश्रा की नोट स्पीकर एवं प्रोफेसर डा.सुनील कुमार बत्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सी.ए. अनुज गोयल ने बताया कि भारत के सी.ए. की मांग भारत में ही नहीं अपितु विश्व में लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया इन्स्टियूट विभिन्न शहरों में सेन्टर आफ ऐक्सिलैंस स्थापित करने जा रही है। उसमे हमारा प्रयास है कि हरिद्वार में भी इसकी स्थापना की जा सकें। सी.ए. ज्ञानचन्द्र मिश्रा ने भी पीयर रीव्यू पर प्रकाश डाला और कहा कि इन्सीटयूट अपने मैम्बर्स व सी.ए. फर्म के कार्य की उत्कृष्टता की जांच पीयर रीव्यू द्वारा कर रहा है।
जिससे आने वाले समय में आडिट क्वालिटी उत्तम हो। पीयर रीव्यू ट्रैनिंग प्रोग्राम के लिए दिल्ली से सी.ए. शशि गुप्ता, सी.ए. आयुष जैन व सी.ए. नकुल अरोरा ने उपस्थित मैंबर्स को ट्रैनिंग दी और बताया कि आडिट करते समय क्या जरूरी डाक्यूमेंट रखने हैं और क्या-क्या सावधानियाँ रखनी हैं। इस अवसर पर एस.एम.जे.एन. कॉलेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा को सम्मानित किया गया। प्रोफेसर बत्रा ने बताया कि आज हमारे संस्थान के लिए गर्व की बात है कि हमारे कॉलेज के बहुत से छात्र -छात्राऐं आज सी.ए. बन कर देश का गौरव बढ़ा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सीए अनुज गोयल एवं हरिद्वार ब्रांच के अध्यक्ष सीए गिरीश मोहन एवं सभागार में उपस्थित बहुत से सीए महाविद्यालय के छात्र रह चुके हैं। मंच का संचालन सी.ए. अर्पित वर्मा ने किया व आयोजन में सी.ए. प्रबोध जैन का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में सी.ए. हरि रतूडी, सी.ए. सुमित शर्मा, सी.ए. सुधांशु शर्मा, सी.ए. अनिल जैन, सी.ए. अनिल वर्मा, सी.ए. अंकुर अग्रवाल, सी.ए. वासु अग्रवाल, सी.ए. आशुतोष पांडे, सी.ए. रंजीत टिबरी बाल, सी.ए. विष्णु बर्मन, सी.ए. अनमोल गर्ग, सी.ए. समीक्षा, सी.ए. शालिनी आदि उपस्थित रहे।