तनवीर
हरिद्वार, 26 सितम्बर। कुंभ मेला 2027 की तैयारियों के लिए आवश्यक संसाधनों की जानकारी एकत्र करने एवं प्रस्तावों को अन्तिम रुप देने के लिए कुंभ मेला नोडल अधिकारी आईजी डा.निलेश आनंद भरणे की अध्यक्षता में सीसीआर भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, एसपी सिक्योरिटी मंजूनाथ टीसी, कमांडेंट 40वीं वाहिन पीएसी तृप्ति भट्ट, एसपी ट्रैफिक हरिद्वार जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, जनपद देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल व एसडीआरएफ, एटीसी, पीटीसी के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में कुंभ मेले के दौरान पुलिस बल की आवश्यकता एवं उपलध पुलिस बल, निर्माण कार्यो की आवश्यकता, उपकरणों की आवश्यकता एवं उपलब्धता, कार्मिकों को कुंभ मेला संबंधी प्रशिक्षण, कुंभ मेला संबंधी प्रस्तावों की स्थिति आदि मुद्दों पर चर्चा की गयी। बैठक के दौरान आईजी डा.निलेश आंनद भरणे ने सभी तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश दिए।