तनवीर
हरिद्वार, 16 अगस्त। शिवालिक नगर व्यापार मंडल संम्बद्ध क्रांति उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के व्यापारियों ने कमर्शियल कांपलैक्स शिवालिक नगर में ध्वजारोहण कर धूमधाम व हर्षाेल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि संघर्षों के बाद देश को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली। देश के अमर शहीदों के बलिदानों को हमेशा स्मृतियों में याद रखा जाएगा। उन्होंने व्यापारियों से आवाहन किया कि देश की तरक्की में अपना योगदान करें।
अध्यक्ष धर्मेंद्र विश्नोई ने कहा कि देश के अमर बलिदानियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजादी दिलाई। उनके जीवन से हमें सदैव ही प्रेरणा मिलती रहेगी। धर्मेंद्र विश्नोई ने कहा कि देश निर्माण में सभी की भूमिका सुनिश्चित होनी चाहिए। युवा पीढ़ी अपने दायित्व को निभाते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। देश को आजाद कराने में वीर बलिदानियों ने संघर्ष करते हुए अंग्रेजों को देश से बाहर भगाया। प्रत्येक नागरिक में देशभक्ति का जज्बा होना चाहिए। मां भारती के सपूतों के जीवन आदर्श से हमें प्रेरणा मिलती है। धर्मेंद्र विश्नोई ने व्यापारियों से आवाहन किया कि राष्ट्र की मजबूती में एक साथ खड़े रहे।
देश के विकास में अपना योगदान देते रहे। देश को आजादी बड़े संघर्षों के बाद मिली है। अमर शहीदों के बलिदानों को हमेशा याद रखें। स्वतंत्रता दिवस पर अन्य व्यापारियों ने भी अमर शहीद बलिदानियों के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस दौरान शंकर चौधरी, विकास बाली, राजीव चौहान, अमित भट्ट, श्रवण बिश्नोई, तनुज अग्रवाल, अमित रस्तोगी, सुनील बिश्नोई, चुन्नीलाल चौधरी, देवेंद्र चौहान, प्रदीप कुमार सतीजा, पंकज चौहान, हरिओम चौहान, अशोक मेहता, मनदीप सिंह बग्गा, आशीष पाठक, भारत भूषण, विजय गुप्ता, शिव नरेश शर्मा, अजय अरोड़ा, अनिल रावत, राजेश चौधरी, रतीभान सैनी, शांतनु, रितेश श्रीवास्तव, विनोद शर्मा, बोरा राम, मोहनलाल, राजेंद्र, सज्जाराम आदि व्यापारी शामिल रहे।