तनवीर
चारधाम यात्रा की शुरुआत होते ही फर्जी ट्रैवल एजेंसियां भी सक्रिय हो गई है। यात्रियों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर हुई धोखाधड़ी का हरिद्वार के डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने संज्ञान लिया और ट्रैवल एजेंसियों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
दो दिन पहले हरिद्वार की दो ट्रैवल एजेंसियों ने चारधाम यात्रा जाने वाले यात्रियों का फर्जी रजिस्ट्रेशन कर दिया था। धोखाधड़ी का पता चलने पर यात्रियों ने उत्तरकाशी में मुकदमा भी दर्ज कराया था। हरिद्वार के एसएसपी और डीएम ने इसका संज्ञान लिया और भविष्य में ऐसा करने वाली ट्रैवल एजेंसी संचालकों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
डीएम और एसएसपी ने कहा कि यात्रियों से धोखाधड़ी करने से हरिद्वार ही नहीं बल्कि राज्य की छवि भी खराब होती है। भविष्य में यदि किसी भी ट्रैवल एजेंसी द्वारा ऐसा किया गया तो मुकदमा दर्ज करने के साथ ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने यात्रियों से रजिस्टर्ड वेबसाइट के माध्यम से पूरी जांच परख करने के बाद ही गाड़ियां बुक करने और रजिस्ट्रेशन करने की अपील भी की।


