भारतीय जागरूकता समिति ने छात्र-छात्राओं को दी विधिक जानकारी

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 28 दिसम्बर। भारतीय जागरूकता समिति द्वारा पुलिस एवं परिवहन विभाग के सहयोग से स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल बहादराबाद में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर में मुख्य अथिति हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी, टीटीओ हरिद्वार रविंद्र सैनी, बहादराबाद चौकी इंचार्ज विनोद प्रकाश, सीपीयु इंस्पेक्टर नीरज मेहरा, कांस्टेबल अशोक कुमार, दीपाली शर्मा ने छात्र-छात्राओं को विधिक जानकारियों से अवगत कराया। स्कूल की प्रिंसिपल सुमेधा आर्य ने सभी अतिथीयों का स्वागत किया।

हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि इन्टरनेट किस प्रकार से कार्य करता है और अपराधी तकनीक का फ़ायदा उठा कर किस प्रकार ठगी करते है। मिगलानी ने कहा कि इससे बचाव के लिए जानकारी एवं सतर्कता जरुरी है। बिना सोचे जाने किसी भी लिंक को क्लिक नहीं करना चाहिये ओर न ही किसी प्रलोभन में आकर अपनी व्यक्तिगत जानकारी ओटीपी, बैंक अकाउंट नंबर, पासवर्ड आदि किसी से शेयर करनी चाहिये।

मिगलानी ने बताया की कानून में डिजिटल अरेस्ट और ऑनलाइन अरेस्ट का कोई प्रावधान नहीं है। इस प्रकार से अगर कोई आपको डराता है वो गलत है। टीटीओ रविंद्र सैनी ने गोल्डन टाइम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी व्यक्ति का रोड एक्सीडेंट हो जाता है तो शुरू के कुछ समय उसकी जिंदगी का गोल्डन टाइम होता है। जिसमे उसे हॉस्पिटल ले जाकर उसका इलाज हो जाये तो उसकी जान बच सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जो व्यक्ति घायल को हॉस्पिटल ले जाता है उससे कोई पूछताछ नहीं होगी। बल्कि उसका नाम गुड लिस्ट में रख कर सरकार को भेजा जायेगा।

चौकी इंचार्ज विजय प्रकाश ने बताया कि किस प्रकार पुलिस जनमानस की सेवा के लिए कार्य करती है। बच्चो को ड्रग्स से दूर रहने की सलहा दी और कानून के साथ खिलवाड़ न करने का भी गुण बच्चो को दिया और बताया कि अगर वो किसी परेशानी में फंस जाते है तो तुरंत ११२ की मदद से पुलिस की मदद ले सकते है। सीपीयु इंस्पेक्टर नीरज मेहरा ने मैनडेटरी, इनफोरमेटरी और कॉशनरी सिग्नल के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि अब ऑनलाइन चालान के साथ अब हर व्यक्ति पुलिस एप्प में जा कर चालान की कार्यवाही कर सकता है।

पिं्रसीपल सुमेधा आर्य विधिक जागरूकता शिविर के आयोजन के लिए भारतीय जागरूकता समिति के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान अंजू यादव, उमा शुक्ला, पूजा चौधरी, संध्या सिंह, कशिश शर्मा, नेहा पांडे के सयहोग किया। नवदीप सिंह गुम्बर, विदुषी वर्मा, जस्मान, कौर गिल, नितीश पुंडीर, यश शर्मा, अलीशा, पावनी अग्रवाल, कृष चौहान, दृष्टि सहगल एंड अर्श अली आदि ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *