तनवीर
हरिद्वार, 27 अक्तूबर। जिलाधिकारी ने यूसीसी की समीक्षा करते हुए सभी नगर निकाय, नगर पंचायत, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, नगर निगम एवं अन्य विभागों को लगातार कैंप के माध्यम से 31 दिसम्बर तक यूसीसी का रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए ।
सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों को तत्परता से किया जाए निस्तारण
जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए है कि सीएम हेल्पलाइन में जो भी शिकायतें दर्ज हो रही हैं। उनका समयबद्धता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें तथा आवेदनकर्ता से भी दूरभाष के माध्यम से वार्ता करते हुए शिकायत का निस्तारण तत्परता से किया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र, अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान, सीएमओ डा.आरके सिंह, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य वित्त अधिकारी अजय कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी नलिनी ध्यानी, मुख्य क्रीड़ा अधिकारी शैफाली गुरंग, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर (से.नि.) डा.सरिता पंवार सहित जिला स्तरीय सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।


