तनवीर
नगर क्षेत्र हरिद्वार के जर्जर एवं बिना भवन के संचालित हो रहे विद्यालयों को अग्रिम आदेशों तक दूसरे विद्यालयों में संचालित करने के निर्देश
जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित ने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि विकास खंड बहादराबाद के अन्तर्गत नगर क्षेत्र में संचालित कुछ राजकीय प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति जर्जर होने के साथ-साथ अत्यन्त दयनीय है। इन विद्यालयों को सुरक्षा के दृष्टि से निकटवर्ती विद्यालयों में शिक्षण कार्य के लिए अग्रिम आदेशों तक सुरक्षित भवनों में संचालित करने के निर्देश दिये गये हैं।
जिलाधिकारी से निर्देश मिलने के उपरांत खंड शिक्षा अधिकारी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं. 02 एवं 12 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं. 01 ज्वालापुर ,राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं. 05 एवं 13 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं. 03 ज्वालापुर एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं. 29 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं. 30 में संचालित करने के आदेश दिए गए हैं।
यह सभी 5 विद्यालय अगले आदेशों तक इन्हीं स्कूलों में संचालित होंगे। खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौर ने कहा कि यदि विद्यालयों को आदेशित विद्यालय में शिफ्ट करने में कोई कोताही हुई तो प्रधानाध्यापक जिम्मेदार होंगे।
