तनवीर
हरिद्वार, 2 नवम्बर। जन अधिकार पार्टी जनशक्ति की बैठक में संगठन को मजबूत बनाने और आगामी चुनाव लेकर रणनीति पर चर्चा की। जिला कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी और मज़बूर को उनका हक दिलाने के लिए संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी आगामी चुनाव को मज़बूती से लड़ेगी और हरिद्वार जिले की सभी सीटों पर मज़बूत प्रत्याशी उतारेगी।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक बहुगुणा ने कहा कि प्रदेश की जनता तीसरे विकल्प की तलाश में है। जन अधिकार पार्टी (ज.) जनता के सामने तीसरा मज़बूत विकल्प बनेगी। बैठक के दौरान फैजान अंसारी को हरिद्वार जिला प्रभारी नियुक्त किया गया। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक बहुगुणा, वरिष्ठ नेता ललित श्रीवास्तव, हरिद्वार जिला अध्यक्ष आलिम अंसारी, जिला सचिव वजिम, दीपक सैनी, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष सावेद, मीडिया प्रभारी जमशेद मलिक, मेहबूब अली, मुरसलीन, आशु आज़म, समीम अंसारी, कुर्बान अली, मौ.मोमिन गुलजार समेत कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।


