तनवीर
प्राणवायु प्रदान करने के साथ पर्यावरण संरक्षण में पेड़ पौधों की महत्वपूर्ण भूमिका-आरती नैय्यर
हरिद्वार, 16 जुलाई। हरेला पर्व के अवसर पर भारत विकास परिषद की जाहन्वी शाखा की अध्यक्ष आरती नैय्यर के नेतृत्व में कनखल में पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण को बढ़ाने के उद्देश्य से वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के फलदार, औषधीय और छायादार पौधों का रोपण किया गया और उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर पर्यावरण के महत्व और वृक्षारोपण की आवश्यकता पर बल देते हुए आरती नैय्यर ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से न केवल पर्यावरण को लाभ होता है, बल्कि इससे समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी सदस्यों ने मिलकर पौधे लगाए और उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प लिया। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष अनु कक्कड़ ने कहा कि सभी के सहयोग से ही पर्यावरण को संतुलित करने के लिए सभी को मिलकर सहयोग करना होगा। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, ललित नैयर, जान्हवी शाखा की महासचिव मिनाक्षी भजोराम शर्मा, पूर्व पार्षद एकता गुप्ता, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मयंक गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिला महामंत्री एकता सूरी, अंजू मल्ल, अनु सचदेवा, डोली रोहेला, अवंतिका राणा, अर्पिता भार्गव, हेमा गुलाटी, राधा चौधरी, दीप्ती गुप्ता, अंकुश रोहेला और अंकुर राणा आदि मौजूद रहे।